
ग्रेटर नोएडा। नोएडा से एक बड़ा मामला सामने देखने को मिला हैं। जहां एक सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस मामले में अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद से पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति आयेदिन करता महिला को प्रताड़ित
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-113 थाना के थानाध्यक्ष शरद कान ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 9 साल पहले उनकी शादी मयंक राय के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि मयंक राय उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। वह आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करते हैं। मारपीट करते हैं। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।