राजस्थान के इन जिलों में चल सकती है तेज़ हवा, फसलों को हो सकता है नुकसान

राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश में सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार से आधे राजस्थान में बारिश-ओले गिर सकते हैं। मौसम में यह बदलाव दो दिन रह सकता है। बारिश-ओले गिरने से फसलों को नुकसान हो सकता है।

मौसम विभाग ने 8 और 9 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, जोधपुर, अजमेर, पाली, सिरोही, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर​​​​​​, भीलवाड़ा और झालावाड़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बादल छाने और तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है। इनमें कई जगह ओले गिरने की भी आशंका जताई है। बारिश-ओले गिरने और हवा चलने से खेतों में खड़ी गेहूं, जौ, चना सहित अन्य फसलों को नुकसान हो सकता है।

जयपुर में 8-10 KM स्पीड से हवा चली
इधर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा क्षेत्र में आज सुबह हल्के बादल छाए रहे। जयपुर में सुबह 8-10 किलोमीटर स्पीड से हवा चली। हालांकि दिन निकलने के साथ ही आसमान साफ हो गया। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। यही स्थिति अलवर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी जिलों में रही। यहां भी हल्के बादल छाए। हालांकि तापमान में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला। चितौड़गढ़ को छोड़कर शेष सभी जिलों में बीती रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

फलौदी रहा सबसे गर्म
मौसम के इस बदलाव का पश्चिमी राजस्थान पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा। कल राज्य में फलौदी, जालोर में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। सबसे गर्म दिन जोधपुर के फलौदी में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। वहीं, जालोर 35.5 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। इन शहरों के अलावा सिरोही, डूंगरपुर, बाड़मेर में भी कल दिन का पारा 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहरअधिकतम (6 मार्च)न्यूनतम (7 मार्च)
चित्तौड़गढ़32.79.9
करौली30.912.9
हनुमानगढ़27.612.6
बारां30.612.3
भीलवाड़ा31.112.3
बूंदी30.513
उदयपुर30.413.9
धौलपुर3013.2
जालोर35.513.9
अलवर28.214
पाली3414
जोधपुर34.314.9
चूरू31.314.8
गंगानगर29.615.1
जैसलमेर32.215.2
कोटा30.515.7
पिलानी29.615.5
बीकानेर32.716.2
नागौर31.816.9
सिरोही34.917.2
डूंगरपुर34.917
बाड़मेर34.717.8
अजमेर31.917.1
जयपुर3018.4

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें