खूबसूरत नजारा : रणथंभौर जंगल में बाघ T-120 तो बाघिन T-19, दोनों में संघर्ष

राजस्थान। राजस्थान में रणथंभौर नेशनल पार्क में विचरण क्षेत्र को लेकर बाघों में संघर्ष की घटना नई नहीं है. ऐसा ही एक दृश्य रणथंभौर नेशनल पार्क से देखने को मिला, जो बेहद ही रोमांचित है, जिसे देख आप बहुत पसंद करेंगे और मन लगाकर इसे देखेंगे। रणथंभौर नेशनल पार्क में जोन नंबर 4 में देखने को मिला है. यहां बाघिन टी-19 और नर बाघ टी-120 में आमने-सामने जमकर मुकाबला हुआ।

पर्यटकों ने कैमरे में नजारे को किया कैद

जानकारी के मुताबिक इस बाघ और बाघिन के संघर्ष में रोमांचित नजारें को देखने के लिये लोग बेहद बेताब हो गये, रणथंभौर नेशनल पार्क में जैसे-जैसे बाघों का कुनबा बढ़ रहा है, वैसे ही बाघ अपने अस्तित्व के लिए लगातार एक दूसरे से संघर्ष कर रहे हैं. एक बार फिर जोन नंबर चार में दो टाइगर आपस में भिड़ गए. यह नजारा पर्यटकों ने अपने कैमरे में भी कैद किया. जब पर्यटकों से बात की गई तो उन्होंने कहा ये खूबसूरत नजारा बेहद रोमांचित नजारा है, इसलिये हमने इसे कैमरे में कैद कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट