सीतापुर में तीन को घायल कर गर्भवती को किया अगवा

हथगोला के धमाकों तथा गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा थाना अटरिया क्षेत्र

सीतापुर। अटरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनरतला मजरा दक्खिन गांव में लोगों की नींद गोलियों की तख्तापलट के साथ खुल गयी। निकट के ही गांव में गश्त कर रही पुलिस भी गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गई। तब तक घटना को अंजाम दे आरोपी मौके से फरार हो गये। वह तीन माह की गर्भवती युवती का भी घर से अपहरण कर ले गये।

पुत्तीलाल पुत्र परसादी अपने भाई के घर के पास लगी बांसी के नीचे मध्यरात्रि में सो रहे थे तभी लगभग 12.06 पर दो लोग उनकी खाट के निकट पैदल आकर रुके तो उन्होंने उन्हें टोंक दिया। जिस पर वह दोनों युवक वापस चले गये। पुनः आधा दर्जन से अधिक लोग आए व उनमें से एक ने कहा कि मैं एसओ अटरिया हूं तुम्हारे बेटे कहां हैं दरवाजा खुलवाओ। दरवाजा खुलते ही पुत्तीलाल की पत्नी पचपन वर्षीय राजरानी के सर पर राड से वार कर दिया और फायरिंग प्रारंभ कर दी जिसमें अट्ठाइस वर्षीय रामनरेश के दोनों पैर व अठारह वर्षीय देशराज के बाएं पैर में गोली लग गयी। साथ ही पुत्लीलाल को भी घायल कर दिया। घटना को अंजाम दे भागते समय तीन माह की गर्भवती विनीता पत्नी रामनरेश को हांथ पैर बांधकर ले जाने लगे तो उसने हमलावरों को पहचानते हुए कहा कि हमलावरों में उसका भाई रोहित पुत्र रामपाल निवासी लौकीपुर थाना रामपुर कला एवं जीजा मंटू पुत्र जसकरन निवासी भिठौरा थाना सिधौली एवं जीजा सुनील पुत्र अज्ञात निवासी मिश्रिख बताया जिसके बाद हमलावरों ने उसका मुंह भी साड़ी से बांध दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट