बहराइच : गन्ना तौल न होने से किसानो में आक्रोश, नाराज किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

गन्ना तौल न होने से किसानो का प्रतिदिन होता है एक से डेढ़ कुंटल का नुकसान

मिहींपुरवा/बहराइच l मोतीपुर अंतर्गत गोपिया बैराज पर बने गन्ना सेंटर का है l जहाँ पर गन्ना तौल न होने के कारण किसान काफी नाराज है किसानों का आरोप है कि ठेकेदार अंकित तिवारी इस सेंटर पर तौल नहीं करवा रहे हैं जिससे किसानों को प्रतिदिन एक से डेढ़ कुंटल गन्ना सूखने से नुकसान उठाना पड़ रहा है साथ ही कुछ किस किसानों की ट्रालियां भाड़े पर लाई गई है वह खड़ी है जिनकी तौल नहीं हो रही है जिससे  किसान काफी परेशान है किसानों का आरोप है अगर दबाव बनाया जाता है तो कुछ किसानों की ट्राली  इस सेंटर से काफी दूरी पर स्थित कुड़वा सेंटर पर गन्ना तौल ठेकेदार का द्वारा कर ली जाती है जिसमें किसानों को लगभग ₹1000 का नुकसान होता है ऐसा किसानों का कहना है किसानों का कहना है l

अगर गन्ना का तौल यह नहीं होना था तो सेंटर क्यों बनाया गया किसानों ने जानकारी दी इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से भी जानकारी दी गई है लेकिन फिर भी तौल नहीं हो पा रही है। शिकायत करने वाले किसानों मे राजेश संगवा, हकीम अली कंजडवा, लाल मोहर वर्मा गो पिया, अब्दुल समद कंजरवा, अतुल यादव संगवा, किशोरी लाल वर्मा गोपिया, जाबिर अली कंजडवा ,राहुल यादव संगवा, सुभाष जयसवाल गोपिया आदि लोग।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें