सुलतानपुर : हादसे को दावत दे रहा ड्रेन की रेलिंगविहीन पुलिया

रेलिंग विहीन पुलिया 

जयसिंहपुरसुलतानपुर। क्षेत्र के कूरेभार ड्रेन पर बने पुल के क्षतिग्रस्त रेलिंग के चलते गुजरने वाले वाहन चालको का सफर जोखिम भरा हो गया है। यही नहीं इसके साथ ही पुल के अन्य हिस्सों पर मरम्मत जरूरी हो चुकी है। और जिम्मेदार महकमे का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र से गुजरी कूरेभार ड्रेन मोतीगंज, बगिया गांव होते हुए बिरसिंहपुर से छितेपट्टी के पास मझुई नदी में जाकर मिलती है। दशकों पूर्व बिरसिंहपुर से बगियागांव सड़क मार्ग पर सपाही गांव के पास कूरेभार ड्रेन पर एक पुल का निर्माण किया गया। जिसके बाद से आज तक इस पुल की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। और धीरे धीरे पुल की रेलिंग व अन्य हिस्से क्षतिग्रस्त होने लगे। मौजूदा समय में पुल की रेलिंग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और किसी बड़े दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। यही नहीं पुल इतनी बदतर हालत में है कि उसके साइडो में क्षतिग्रस्त हिस्से साफ दिखाई दे रहे है और जिम्मेदार उदासीन बने हुए है। बताते चलें कि बिरसिंहपुर-बगियागाँव सड़क मार्ग से रोजाना हजारों राहगीरों का प्रतिदिन आना जाना रहता है। वही इस पुल से तमाम लोग सुलतानपुर से दोस्तपुर और अखंडनगर के लिए आते जाते है। ऐसे में पुल पर लगी हुई टूटी रेलिंग पर से जब दो वाहन एक साथ स्पीड में क्रॉसिंग करते है तो दुर्घटना होने का खतरा और भी बढ़ जाता है। रेलिंग के दोनो और गहरी नदी है। अगर जरा सा भी संतुलन बिगड़ा तो कोई भी वाहन सीधा नदी में गिर सकती हैं और बड़ा हादसा हो सकता हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें