मैनपुरी : बेहद संवेदनशील है मतगणना का कार्य – जिला निर्वाचन अधिकारी

– अपने दायित्वों, कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह भिज्ञ हो ले सम्बन्धित अधिकारी – अविनाश कृष्ण सिंह

मैनपुरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने गणना स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति में वरिष्ठ अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि मतगणना का कार्य बेहद संवेदनशील है, सभी आर.ओ., ए.आर.ओ. मतगणना से सम्बन्धित निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलि-भांति अध्ययन कर अपने दायित्वों, कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह भिज्ञ हो लें ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार का संशय न रहे, अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं के पहचान पत्र तत्काल जारी कर दें, प्रत्येक विधान सभा में गणना हेतु लगने वाली 14 टेबल एवं पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस मतपत्रों की गणना हेतु लगने वाली मेजों के अनुसार गणना अभिकर्ताओं की तैनाती की जाये इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधान सभा में गणना अभिकर्ता के रिलीवर के रूप में भी प्रत्याशियों, उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं से सूची लेकर फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किया जाये, गणना अभिकर्ताओं की तैनाती प्रत्येक दशा में सभी रिटर्निंग अधिकारी कल प्रातः तक प्रत्येक दशा में करना सुनिश्चित करें। उन्होने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि स्ट्रॉग रूम से गणना पंडाल तक जाने वाले कन्ट्रोल यूनिट का पूरा प्लान तैयार कर लें, स्ट्रॉगरूम पर जिम्मेदार कार्मिकों की तैनाती की जाये, गणना प्रारंभ होने से लेकर समाप्ति तक पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो, सुनिश्चित किया जाये।

उन्होने कहा कि गणना स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है, मंडी परिसर में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा इसलिए जिन कार्मिकों, गणना एजेंटों की तैनाती की जाये उन्हें तत्काल फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किये जायें, किसी भी गणना कार्मिक, गणना अभिकर्ता, अन्य किसी भी व्यक्ति को इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, ज्वलनशील सामग्री ले जाने की इजाजत नहीं है, सभी को ड्यूटी पत्र, पहचान पत्र उपलब्ध कराते समय इस बारे में अवश्य बताया जाये। उन्होने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण को निर्देशित करते हुये कहा कि बैरीकेडिंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं तत्काल पूर्ण करायी जायें, बैरीकेडिंग की मजबूती का विशेष ध्यान दिया जाये, सम्पूर्ण परिसर की ठीक प्रकार से सफाई करायी जाये, पीने हेतु स्वच्छ पानी की उपलब्धता के लिए प्रत्येक विधान सभा के गणना पंडाल के पास पानी के टैंकर की व्यवस्था रहे। उन्होने कहा कि गणना परिसर में सभी नगर निकायों से मोबाइल टॉयलेट मंगाकर स्थान चिन्हित कर खड़े कराए जाएं, गणना एजेंट, मतगणना कार्मिकों हेतु अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध रहें, महिला कर्मियों के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कंट्रोल यूनिट का डिस्प्ले की रिकॉर्डिंग न हो, स्ट्रांग रूम से गणना पंडाल तक जाने वाली ईवीएम की निरंतर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिंग रहे, गणना एजेंट की गतिविधियों के साथ-साथ सीलिंग के कार्य की भी निर्बाध रूप से सीसीटीवी के माध्यम से रिकार्डिंग कराई जाए, गणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं प्रत्येक दशा में कल सुबह तक पूर्ण कर ली जाएं, बैरिकेडिंग, जाली की मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.पी. सिंह, रिटर्निंग अधिकारी मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल, नवोदिता शर्मा, राज नारायण त्रिपाठी, जय प्रकाश, आर.एन. वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर अमर बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रेम प्रकाश, नरेंद्र कुमार सिंह, आदेश सागर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण रविदत्त, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, तहसीलदार सदर, भोगांव, किशनी, करहल आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें