मैनपुरी में सक्रिय हुए मोबाइल लुटेरें गिरोह

– पलक झपकते ही मोबाइल छीनकर होते है फरार

मैनपुरी। कोतवाली सदर के इलाका सहित अन्य इलाको में मोबाइल छीनने की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं। जिससे लोगों में पुलिस के प्रति रोष देखा जा रहा है। वहीं रेलवे गेट चौकी क्षेत्र में भांवत चौराहे से दूध लेकर घर लौट रहे युवक का बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया।

कोतवाली सदर क्षेत्र के पुरानी बस्ती देवपुरा निवासी संजय सिंह शनिवार की देर शाम भांवत से दूध लेने के लिए गए थे। रात करीब 9रू30 बजे वह दूध लेकर बैंक कॉलोनी होते हुए घर की ओर आ रहे थे। इस दौरान किसी की कॉल आने पर वह फोन से बात करने लगे। जब वह एक स्कूल के निकट पहुंचे। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए तीन लुटेरों में से एक ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल लूट लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते। तब तक लुटेरे बाइक लेकर स्टेशन रोड की ओर भाग निकले। पीडि़त ने बाइक सवारों का पीछा भी किया। लेकिन वह काफी दूर जा चुके थे। सोमवार को पीडि़त ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। शहर में प्रतिदिन हो रही मोबाइल लूट की घटनाओं से लोगों में पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ रोष है। शहरवासियों ने एसपी से पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है। वहीं कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें