पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
भास्कर समाचार सेवा
लक्सर। रुड़की मार्ग पर स्थित अन्नपूर्णा प्रोविजन स्टोर नामक हुसैनपुर निवासी राम कुमार गुप्ता की दुकान से लाखों रुपए के माल की चोरी का पुलिस ने मात्र 48 घंटों में खुलासा कर दिया है। बता दें कि 3 मार्च की रात कस्बे में स्थित एक अन्नपूर्णा प्रोविजन स्टोर में चोरों ने दीवार और ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया था वहीं भारी मात्रा में सामान की चोरी के बाद उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में इस वारदात के खुलासे और तत्वों की धरपकड़ के लिए जांच भी शुरू कर दी गई थी जिसकी जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक विवेचक यशवीर सिंह नेगी को सूचना प्राप्त हुई की पुरकाजी-मंगलौर चौराहे के पास मेरठ मार्ग की तरफ़ स्थित कुछ दूरी पर सामान से लदा एक संदिग्ध टेंपो वाहन और कुछ लोग खड़े हुए हैं जिसकी भनक लगते ही पुलिस भी मौके के लिए रवाना हो गई मगर टेंपो के पास खड़े चार लोग उसमें सवार होकर वहां से फरार हो गए।
इसी दौरान पुलिस ने मौके पर ही दबिश देकर घेराबंदी से चारों की धरपकड़ करते हुए मौके पर ही चोरी का अधिकांश माल बरामद कर लिया जहां पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस के हत्थे चढ़े चोरों ने वारदात के तमाम राज उगल दिए जिसके मुताबिक चारों चोर मेरठ स्थित नौचंदी निवासी किसी हिमांशु अग्रवाल को चोरी का माल बेचने की फ़िराक में थे इसके बाद पुलिस ने नवीन उर्फ निन्ने निवासी नई बस्ती सहित सुनील उर्फ मोनू निवासी भवनपुर, सुनील निवासी बेहड़ा मुरादनगर, हिमांशु अग्रवाल निवासी गांधीनगर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। वही नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने पुलिस की ओर से त्वरित कार्यवाही की सराहना की।