नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में मंगलवार सुबह अचानक एक फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग भड़क गई. तुरन्त फायर कंट्रोल रूम को लोगों ने आग लगने की सूचना दी. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से पहले आधा दर्जन गाड़ियां तुरन्त पहुंचीं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसके बाद गाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 28 कर दी गई.
मौके पर लगभग 125 फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने में लगी हुई है, लेकिन तीन घंटे की लगातार कोशिशों के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. मौके पर डिप्टी चीफ फायर ऑफीसर धर्मपाल भारद्वाज, सुनील चौधरी, असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर आदि मौके पर पहुंचे हुए हैं. फिलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है.
फायर कंट्रोल रूम के अनुसार, सुबह 7:47 पर आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर मौजूद फायर ऑफिसर धर्मपाल भारद्वाज ने बताया कि आग इतनी भीषण है कि दो बिल्डिंग चपेट में आ गई हैं. लगभग दोनों बिल्डिंग 250-250 गज की हैं. बेसमेंट के साथ ही बिल्डिंग में चार मंजिल हैं. आग पूरी बिल्डिंग में लगी हुई है. पानी की बौछार करके आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें समय लग सकता है.