फतेहपुर : मतगणना को लेकर डीएम और एसपी ने की बैठक, दिये ये निर्देश

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर। आगामी 10 मार्च को होने वाली विधानसभा सामान्य 2022 की मतगणना को सकुशल निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व एसपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि मतगणना स्थल पर समुचित पुलिस बल की तैनाती की जाए। बैरिकेडिंग का कार्य समय से पूरा करवा लिया जाए। मतगणना के दौरान सुरक्षा सम्बन्धित चूक बिल्कुल भी नही होनी चाहिए। अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के साथ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

वहीं एसपी राजेश कुमार सिंह ने मतगणना स्थल व उसके आसपास तैनात किये गये पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाने व क्षेत्र में लगातार भृमणशील रहने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी राजेश कुमार सिंह, एएसपी राजेश कुमार के अलावा सर्किल के सभी सीओ सभी थानों के थानाध्यक्ष व मतगणना कार्य मे लगाए गये सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट