गोण्डा : गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

गोण्डा । बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल की पत्नी की हत्या के जिम्मेदार नर्सिंग होम / अस्पताल संचालकों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही न किये जाने के विरोध में आज मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत रहते हुये मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा । मांगपत्र के मुताबिक थाना – मडियावां में दर्ज हत्या के मुकदमों में पुलिस जांचकर्ता द्वारा मुल्जिमानों से सांठ – गांठ के परिणाम स्वरूप उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है तथा डॉक्टर के डिग्री की जांच व अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम/ अस्पताल के विरूद्ध कोई कार्यवाही न होने के विरुद्ध बार कौंसिल के आवाहन पर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर अधिवक्तागण अपना विरोध प्रदर्शित करते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को मांगपत्र भेजकर तत्काल गिरफ्तारी व अवैध ढंग से चल रहे प्राइवेट नर्सिंग होम के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गयी । मांगपत्र में यह भी कहा गया है कि अधिवक्ता रजनीश कुमार के बेटे की हत्या के सम्बन्ध में अपराध सं0-7 @22 थाना- सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ में पुलिस अधिकारियों के मिली भगत के परिणाम स्वरूप अभी तक न तो कोई प्रभावी कार्यवाही हुई और न ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है । ठीक इसी तरह खीरी के अधिवक्ता राज किशोर अवस्थी के पुत्र दीपेन्द्र अवस्थी ने अपने विभागीय अधिकारियों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करने का मजबूर हुये जिसके सम्बन्ध में मुकदमा कायम हुआ । किन्तु उक्त प्रकरण पर भी पुलिस ने कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की है । जिसके कारण अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है ।

अधिवक्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश शासन उपरोक्त मांगों को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही के लिए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की गयी । अधिवक्ताओं द्वारा यह भी कहा गया है कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आये दिन अधिवक्ताओं के साथ घटी घटनाओं पर आरोपियों से सांठ – गांठ कर मामले की लीपा – पोती करके समाप्त कर देने की कार्यवाही निरंतर चालू है जिसे अधिवक्तागण बर्दाश्त नहीं करेंगे । प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविचन्द्र त्रिपाठी एवं बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश कुमार ने किया और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मिश्र व फौजदारी बार एसोसिएशन गोण्डा के अध्यक्ष रवि प्रकाश पाण्डेय, महामंत्री अनुज प्रकाश व पूर्व अध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद दूबे , नन्द गोपाल शुक्ल , राम कृतार्थ शुक्ल, दिग्गविजय मिश्र, अनिल कुमार सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट