गोंडा : सीएमओ दफ्तर के रिकार्ड रूम में लगी आग कई अभिलेख जले

कई महत्वपूर्ण फाइलों के जलने की भी आशंका

लोग लगा रहे हैं कई तरह की अटकलें 

गोंडा। सीएमओ आफिस के रिकार्ड रूम में मंगलवार को रहस्यमयी ढंग से आग लग गई। आग लगने के पुख्ता कारण के बारे में अभी कोई नहीं बता पा रहा है। लेकिन आग लगने के कारण रूम में रखी कई महत्वपूर्ण फाईलों के जलने की आशंका जताई जा रही है। घंटों चली मशक्कत के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू किया।

जिला अस्पताल में मंगलवार की दोपहर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में सीएमओ आफिस के रिकार्ड रूम में आग लग गई। जिसके चलते पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। लोग आननफानन में आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग आफिस के रिकार्ड रूम में लगने के कारण अलमारियों में रखी तमाम महत्वपूर्ण फाईलें जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का कोई भी अफसर जवाब नहीं दे पा रहा है।

कुछ लोगों का मानना है कि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए फाइलों को आग में जलाने की चर्चा होती रही। बता दें कि पूर्व में एनआरएचएम घोटाले में जिले के सीएमओ कार्यालय के कुछ कर्मचारियों पर भी जांच की आंच आई थी। 

लोगों का कहना है कि सीएमओ आफिस में आग लगने के पीछे कई बड़ी वजह भी सामने आ सकती है। छत पर एकांत में बने रिकार्ड रूम में जिस तरह से अचानक आग लगी उसे लेकर दमकल के कर्मचारी भी परेशान दिखे। फिलहाल काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीएमओ डाॅ. आरएस केसरी ने बताया कि देखने से लग रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। कई अभिलेख भी जले हैं लेकिन वो अभिलेख किससे जुड़े हुए हैं ये नहीं पता लगाया जा सका है। 

पुरानी खरीद फरोख्त के कागज भी जले-

कार्यालय से जुड़े लोगों की मानें तो आग में कई पुराने अभिलेख जल गये हैं। जिनमें एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से लाये गये कागजात और पुराने सीएमएसडी स्टोर के कागज भी शामिल हो सकते हैं। इसी स्टोर पर एनआरएचएम के तहत खरीद में घोटाला किया गया था जिसकी जांच अभी चल रही है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट