
फेमस सिंगर और बिग बॉस ओटीटी फेम मिलिंद गाबा जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी अप्रैल में दिल्ली एनसीआर में होने वाली है। बता दें दोनों की शादी पंजाबी और जाट रीति-रिवाजों के साथ होगी। मिलिंद और प्रिया की बात करें तो दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ कई खूबसूरत फोटोज शेयर करते रहते हैं।
‘डांस दीवाने 3’ फेम तुषार कालिया ने की अपनी गर्लफ्रेंड त्रिवेणी से सगाई
फेमस कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन से सगाई कर ली है। तुषार ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ यह जानकारी शेयर की और लिखा, “त्रिवेणी ने हां कह दिया। मेरे बर्थडे पर इससे अच्छा और कुछ नहीं मांग सकता था। यह अब तक का सबसे अच्छा गिफ्ट।”
नीलांजना रे बनीं ‘सा रे गा मा पा’ की विनर
हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा: म्यूजिक का त्योहार’ का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें 19 साल की नीलांजना रे शो की विनर बनीं। नीलांजना को ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपए का इनाम भी मिला है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की और कैप्शन में लिखा, “ये आपकी ब्लेसिंग्स, प्यार और सपोर्ट के बिना मुमकिन नहीं था। इस जर्नी को इतना शानदार और यादगार बनाने के लिए मैं आप सभी की शुक्रगुजार हूं। मेरी सभी ऑडियंस, मेरे वेल विशर्स, मेरे गुरु, मेरे पेरेंट्स, और मेरी फैमिली को बहुत शुक्रिया। साथ ही मेरी टीम को भी शुक्रिया उनके बिना ये जर्नी मुमकिन नहीं थी।
‘अनुपमा’ फेम अनघा भोसले ने लिया एक्टिंग से ब्रेक
टीवी शो ‘अनुपमा’ में नंदिनी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस अनघा भोसले ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ‘अनुपमा’ शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा, “मैं दिल से आध्यात्मिक हूं और आध्यात्मिक चीजों में दिल से शामिल होती हूं। इस इंडस्ट्री में आने के बाद मैंने महसूस किया कि जो मैंने इस इंडस्ट्री के बारे में सोचा था, यह उससे एकदम अलग है। यहां पॉलिटिक्स है और अनहेल्दी कॉम्पिटिशन है। यहां हमेशा ही अच्छा दिखने का कॉम्पिटिशन है। साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करने का दबाव भी है। अगर आप ये चीजें नहीं करते हैं, तो आप पीछे रह जाते हैं। ये चीजें मेरे विचारों, मेरे थॉट प्रोसेस से मेल नहीं खातीं हैं। यहां आप पर आप जो नहीं हैं, वो बनने का दबाव रहता है, जिससे मैं रिलेट नहीं कर पाई। यह हिपोक्रेसी से भरी हुई है। मैं अब आध्यात्म की राह पर चलना चाहती हूं। शांति और संतोष पाना चाहती हूं।”
View this post on Instagram