10 मार्च को बीजेपी खेलेगी भगवा होली, तैयारी ज़ोरो पर

लखनऊ: एग्जिट पोल के अनुमानों से उत्साहित बीजेपी मतगणना के दिन के लिए विशेष तैयारियां कर रही हैं. बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर सुबह 11:00 बजे से भगवा फाग खेलने की तैयारी की जा रही है. जिसमें मुख्य तौर पर नारंगी रंग का इस्तेमाल होगा, इसके साथ ही गेंदे के फूलों की होली भी भाजपाई खेलेंगे.

भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर परिणामों और उद्यानों की जानकारी भी अपने प्रदेश मुख्यालय पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देगी. मगर भाजपा के कार्यकर्ताओं को नेतृत्व की सख्त हिदायत है कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता और सुबह 10 बजे से पहले जश्न का आगाज नहीं होगा. भले ही रुझान कितने भी भाजपा के पक्ष में क्यों ना हो. जब तक स्पष्ट रुझान सामने नहीं आते उल्लास का आगाज नहीं होगा. बीजेपी से पहले 2015 में बिहार और इसके बाद में 2018 में कर्नाटक के चुनाव में समय से पहले जश्न मना कर सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार हो चुकी है. इसलिए दूध का जला मट्ठा फूट-फूटकर पिएगा.

भाजपा में उल्लास है 2017 की ही तरह 2022 में भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के अनुमान लगाए गए हैं. विभिन्न चैनलों के एक्जिट पोल अनुमानों में भाजपा को एक बार फिर 325 तक सीटें जीत जाने की आशा जताई गई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें