गोरखपुर : दोस्त की मदद से भाई ने ही उतारा था बहन को मौत के घाट…

खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने किया पुरस्कृत

गोपाल त्रिपाठी 

गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव स्थित आम के बगीचे में 21 नवंबर को युवती की गोली मार कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया है। हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने दस हजार रूपए से पुरस्कृत किया है।     गुरूवार को घटना का अनावरण पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि ग्राम उमरपुर थाना क्षेत्र चिलुआताल जनपद गोरखपुर में आम के बागीचे में एक अज्ञात युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी पहचान उसकी सगी बड़ी बहन प्रमिला व सरिता ने अपनी छोटी बहन रागिनी उम्र 15 वर्ष के रुप में की थी। सर्विलांस व मुखबीर तथा मृतिका की बड़ी बहनों के सहयोग से मृतका के बडे भाई अभियुक्त सिकन्दर पाल पुत्र पारसनाथ पाल निवासी शिवपुर शहबाजगंज पोखरा थाना गुलरिहा को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में उसने अपने मित्र कामदेव सिंह पुत्र स्व0 रामकिशन निवासी व्यास नगर जंगल सालिकराम बधिक टोला थाना शाहपुर के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिसके आधार पर दूसरे अभियुक्त कामदेव सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया। कामदेव सिंह की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 32 बोर का पिस्टल उसके घर से बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री पांडेय ने कहाकि पूछताछ में सिकन्दर पाल ने बताया कि उसकी बहन रागिनी के चरित्र के सम्बन्ध में उसे शिकायत मिलती थी।

कई बार मना करने पर भी वह नही मान रही थी। जिस पर दीपावली के समय उसने उसकी हत्या करने की योजना बनाई। इसमें उसका दोस्त कामदेव सिंह ने भी साथ दिया। जिसके बाद 21 नवंबर को सायं सात बजे शिवपुर शहबाजगंज में साइकिल से रागिनी के काम से वापस आते समय साइकिल रखवाकर भ्रमित कर उसे उसके प्रेमी के साथ भगाने का आश्वासन देते हुए स्कूटी पर बैठाकर उमरपुर के बागीचे में लाकर पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें