मिर्जापुर : टीबी उन्मूलन के लिए अब घर-घर चलेगा खोजी अभियान

9 से 22 मार्च तक मलिन बस्तियों, ईटभट्टों, क्रेशर प्लांटो, घनी आबादीयों तथा अल्पसंख्यक आबादी में होगा खोज 
मिर्जापुर। जिले में 9 मार्च से शुरू हो रहे क्षय रोगी (टीबी) के सक्रिय मरीजों की खोज (एक्टिव केस फाइंडिंग–एसीएफ) अभियान के संदर्भ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की सफलता हेतु बैठक आहूत की गई। जिसमें जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ जिला क्षय रोग अधिकारी, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, कई उप मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण व सीएचसी एवं पीएचसी के प्रभारी के अलावा डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट तथा क्षय विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आयोजित बैठक के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यू एन सिंह द्वारा अभियान के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा गया कि यह अभियान शासन के दिशा निर्देश के तहत 9 मार्च से 22 मार्च तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत जनपद के कुल जनसंख्या का 20% जनसंख्या को लक्षित करते हुए टीबी के नए रोगी, घर घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा खोजे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उक्त खोजी अभियान के तहत जनपद के स्वास्थ्य विभाग की कुल प्रशिक्षित 180 टीमें (तीन सदस्य) तथा 36 सुपरवाइजर, बारह एमओटीसी, के साथ साथ कुछ जिला स्तरीय अधिकारीगण सहयोग एवं देख-रेख हेतु लगाए गए हैं। डॉक्टर सिंह द्वारा बताया गया कि खोजी अभियान के तहत मिले संदिग्ध मरीजों से घर बैठे बलगम लेकर जांच कराई जाएगी, तदोपरांत मिले टीबी मरीजों को अधिकतम 2 दिन के अंदर इलाज की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी, साथ साथ उनके खाते में प्रतिमा ₹500 अभी पूरे इलाज अवधि तक डीवीटी के माध्यम से उपलब्ध भी कराया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव सिंघल द्वारा बताया गया कि जनपद में इस अभियान के सफलता हेतु विभाग एवं जिला क्षय रोग केंद्र द्वारा प्रचार प्रसार करते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से विचार विमर्श करने के उपरांत निर्देशित किया गया कि इस खोजी अभियान के तहत मलिन बस्तियों,ईट भट्टों, क्रेशर प्लांटो, तथा घनी आबादीयों के साथ-साथ अल्पसंख्यक आबादी के बीच संपर्क अवश्य करें, क्योंकि उक्त स्थानों पर टीबी के संभावित मरीजों के मिलने की संभावना प्रबल होती है।आयोजित बैठक के में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव, दुर्गेश कुमार रावत, संध्या गुप्ता के अलावा अशोक कुमार, शमीम अहमद, अखिलेश पांडे, अवध बिहारी कुशवाहा, सुनील बिंद, अजीत कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, राजनाथ, इफ्तिखार अहमद आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें