मैनपुरी : राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्रों को मिलती है अनुशासित रहने की प्रेरणा – डॉ एस के एस यादव

भोगांव/मैनपुरी। नेशनल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के एस यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों में अनुशासित रहने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही उनमें राष्ट्र सेवा जागृत होती है। उन्होने नगर के समीपवर्ती ग्राम छाछा के जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना ऐसा माध्यम है जिसमें छात्रों का चरित्र निर्माण समाज सेवा समान को जागृत करता है। इसीलिए लोगों को राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रत जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बच्चों को अनुशासन बनाए रखने पर विशेष बल दिया पूर्व में ग्राम प्रधान पूर्ण चंद्र शास्त्री ने बच्चों को बताया चाहने पर वो किसी अच्छे पद पर भी जाकर देश की सेवा कर सकते हैं। डॉक्टर फतेह सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों में राष्ट्रीय सेवा एवं चरित्र निर्माण पर विशेष बल दिया डॉ आशुतोष राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ जोड़ते हुए उसके लाभ बताएं पूर्व में मुख्य अतिथि प्राचार्य ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण करते हुए सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया।

इस मौके पर गिरजा शाक्य, कुमारी सविता शाक्य, सविता वर्मा, मीरा वर्मा, मुकुल शर्मा, मोहम्मद हाशिम, सोनम, माधुरी, दिव्यांशी, अनस हुसैन, हेमंत कुमार, राजकुमार, डॉ एसके पाल, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ एमके आनंद, डॉ रणधीर सिंह, डॉ वंदना सक्सेना, डॉ कौशलेंद्र दीक्षित, डॉ अखिल सक्सेना, डॉ एसके पाल, विनय राजपूत, विशाल यादव, बृजेश कुमार आदि लोग मौजूद थे। विद्यालय की छात्रा विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमार ने किया तथा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें