ग्वालियर : गंदगी देख भड़के केंद्रीय पर्यटन मंत्री, विभाग के अफसरों को जमकर फटकारा

केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी मंगलवार को ग्वालियर दौरे पर पहुंचे। दोपहर में वे शहर का ऐतिहासिक किला देखने पहुंचे। इसी दौरान मानसिंह महल में गंदगी दिखने पर वे बुरी तरह भड़क गए। इस बात को लेकर उन्होंने विभाग के अफसरों को जमकर फटकारा, साथ ही ये तक कह दिया कि क्या मैं झाड़ू लगाने आऊं।

ग्वालियर फोर्ट पहुंचने के बाद जी किशन रेड्‌डी ने मानसिंह महल देखा। यहां जब वे दुर्ग की दीवार देखने जा रहे थे तो सीढ़ियों पर गंदगी देख भड़क गए। इसके बाद पर्यटन विभाग के अफसरों को बुलाया और गंदगी दिखाई गई। रेड्‌डी का कहना था कि मंत्री आने पर यह हालात हैं तो आम दिनों में क्या हालात होते होंगे।

मंत्री बोले- मालूम नहीं मैं आ रहा हूं

गुस्साए मंत्री ने विभाग के अफसर से पूछा कितना स्टाफ है यहां? अफसर ने बताया कि यहां 40 कर्मचारी हैं। इस पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने भड़कते हुए कहा- झाड़ू लेकर आओ, मैं मारता हूं। मालूम नहीं है क्या कि मैं आ रहा हूं। देखो नीचे पैर के नीचे। सफाई नहीं करवाते हो यहां। ऐसे टूरिस्ट आएंगे। इस दौरान पर्यटन विभाग के अफसर बार-बार सॉरी कहते हुए नजर आए।

किले की खूबसूरती देख की तारीफ
गंदगी पर फटकार लगाने के बाद केन्द्रीय पर्यटन मंत्री रेड्‌डी ने मानसिंह महल घूमा और उसकी खूबसूरती की दिल से तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह किला देश, पर्यटन और सुंदरता और उसकी बनावट के लिहाज से ऐतिहासिक है। इसलिए यहां पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। यहां घूमने के दौरान ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी के अलावा कई अन्य नेता भी उनके साथ थे।
IITTM में सम्मान समारोह में लेना है भाग
जी किशन रेड्‌डी मंगलवार को हुए IITTM (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) के सम्मान समारोह में भाग लेने आए। इस दौरान उन्होंने ई-मार्केट प्लेस पोर्टल और अन्तरराष्ट्रीय अतिथि गृह का शुभारंभ भी किया। इस कार्यक्रम में इंदौर के कलाकारों की टीम द्वारा अहिल्या बाई पर नाटक मंचन व राजा मानसिंह तोमर कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा भारत नाट्यम की प्रस्तुति भी दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट