कानपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का हुआ सम्मान

कानपुर। सीएसए में महिलाओं को समर्पित दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह ने नारी शक्ति के इस दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई दी। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि मातृ शक्तियों के अदम्य साहस, सम्मान, समानता, सुरक्षा,सहभागिता और सशक्तिकरण के लिए समर्पित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष महिला दिवस की थीम  “जेंडर इक्वलिटी फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो” यानी एक स्थाई कल के लिए लैंगिक समानता है उन्होंने कहा कि महिला दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य महिलाओं को हर वह अधिकार प्रदान किए जाएं जो एक समान नागरिक को दिए जाते हैं।उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में वैसे तो हर व्यक्ति का अपना-अपना खास स्थान है। लेकिन महिलाएं हमारे जीवन में कई अहम रोल निभाती हैं। कभी मां के रूप में, कभी बहन एवं पत्नी के रूप में पुरुषों की सफलता में महिलाओं का अहम योगदान होता है। इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक दिन का कार्य भार महिलाओं को उनके सम्मान में दिया जाए।इसी क्रम में रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत रीता श्रीवास्तव को आज रजिस्ट्रार का कार्यभार दिया गया। उन्होंने कहा कि कार्यालय के समस्त कर्मचारी समय से आएं और अपना कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का पालन करें। साथ ही जो विद्यार्थी कुलसचिव कार्यालय में आए उनको  प्राथमिकता के तौर पर उनके कार्य निपटाए जाएं।

इसी क्रम में निदेशक शोध का चार्ज अलसी अभिजनक डॉ नलिनी तिवारी को दिया गया। उन्होंने सामान्य दायित्वों का निर्वहन किया तथा निदेशालय में उपस्थित सभी कर्मचारियों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हफ्ते में एक दिन कार्यालय के साज सज्जा हेतु निर्देशित किया। साथ ही थीसिस की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए टिप्स दिए। अधिष्ठाता कृषि संकाय का कार्यभार असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर स्वेता यादव को  दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रोफेसर छात्रों से  दोस्तों की तरह व्यवहार करें तथा छात्रों द्वारा किए गए शिकायतों का तुरंत  निवारण करें। इसी क्रम में डीन गृह विज्ञान का चार्ज डॉक्टर अर्चना सिंह को दिया गया है साथ ही उन्होंने गृह विज्ञान विभाग के सभी विभागों का निरीक्षण किया। निदेशक प्रसार का चार्ज उमा देवी को दिया गया। निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र का कार्य भार कनिष्ठ सहायक  करीमा खानम को दिया गया ।

इसी प्रकार विभागाध्यक्ष मृदा विज्ञान शोध छात्रा कुमारी अर्पिता सोनी को कार्यभार दिया गया। सस्य दैहिकी विभागाध्यक्ष का कार्यभार कनिष्ठ सहायक  रश्मि प्रधान को दिया गया।  इसी प्रकार सभी विभागों के विभागाध्यक्ष का चार्ज महिलाओं को दिया गया। जिसे महिलाओं में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की भावना जागृत हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें