
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे के निकट पवही गांव के पास गन्ना लादकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से एक स्कार्पियो ने ठोकर मार दी जिससे ट्रैक्टर चालक ड्राइविंग सीट से उछल कर सडक पर जा गिरा और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी बेलना पारा ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लादकर जरवल रोड चीनी मिल जा रहा था कि नेशनल हाईवे पर ग्राम पवही के निकट कैसरगंज की ओर से आ रही एक स्कार्पियो ने पीछे से ठोकर मार दी।
जिसमें ट्रैक्टर चालक उमेश बुरी तरह घायल हो गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया स्कार्पियो गाडी का चालक गाडी छोड़कर फरार हो गया है।मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।










