सीतापुर जिला कारागार ने किया यूपी टॉप

राजभवन में आयोजित शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में जिला जेल ने प्रथम पुरस्कार में 11 हजार रूपया व 16 शील्ड पाकर बढ़ाया जिले का गौरव

सीतापुर। सीतापुर की जिला कारागार ने राजभवन में आयोजित शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में अपने कामयाबी के झंड़े गाड़ दिए है। सब्जी कंे बेहतर उत्पादन के मामले में जिला कारागार ने प्रदेश के सभी जिलो को पछाड़ते हुए प्रथम पुरस्कार झटक लिया है। यही नहीं पहली बार शुरू किया गया 11 हजार रूपया का पुरस्कार भी सीतापुर जिला कारागार की ही झोली में आकर गिरा है।

बताते चलें कि साग-सब्जी तथा फूलों का अच्छा उत्पादन करने वाले सरकारी विभागों तथा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्यपाल द्वारा हर वर्ष राज्यपाल भवन में साग-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। जिसमें सरकारी विभाग समेत प्रदेश भर के किसान खुद के द्वारा उगाई गई साग, सब्जी तथा फूलों का प्रदर्शन करते है। इस प्रदर्शनी में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रर्दशनी में आने वाली साग, सब्जी तथा फूलों की गुणवत्ता को देखते व परखते है। जिनका सबसे अच्छा व बेहतर गुणवत्ता होती है उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। इसी क्रम में 4, 5 तथा 6 मार्च को राजभवन में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के सभी विभिन्न विभाग तथा किसान आए हुए थे। जिसमें प्रदेश भर की जेलों द्वारा भी साग सब्जी का प्रदर्शन किया गया। वैज्ञानिकों ने जब सभी जिलों की साग सब्जी की गुणवत्ता परखी तो उसमें अच्छा सीतापुर जिला कारागार की सब्जियां पाई। जिस पर उसे प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि पहली बार 11 हजार रूपया का पुरस्कार शुरू हुआ है जिसे सीतापुर जिला कारागार को मिला है। यही नहीं 16 शल्ड भी पुरस्कार में जीती है। सीतापुर जिला कारागार की तरफ से यह पुरस्कार तथा शील्ड लाने में सिपाही विजय नारायण, सुरेश चंद्र, चिंतीमणी तथा इंद्रपकाश सहित समस्त कारागार स्टाप की मेहनत शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला कारागार द्वारा साढ़े चौदह एकड़ में साग-सब्जी की खेती की जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट