बिहार : नालंदा में दिन दहाड़ें हुई लूट, साथ में ले गए CCTV का हार्ड डिस्क भी

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट बन गया है। सोमवार को भोजपुर के बीबीगंज ब्रांच में करीब 13 लाख की लूट के बाद बुधवार को नालंदा की बड़गांव शाखा को निशाना बनाया गया है। यहां भी बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े 8 लाख रुपए लूट लिए हैं। बैंक के कैशियर उत्तम प्रसाद सिंह के अनुसार, घटना दिन के एक बजे के करीब हुई है।

उन्होंने बताया कि 4 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाश बैंक में घुस गए और हथियार के बल पर ग्राहकों को बंधक बना लिया। फिर रुपए की मांग करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते हुए सेफ रूम ले गए। वहां से 6.20 लाख और कैश काउंटर पर रखे 1.48 लाख रुपए लूट लिए। जाते-जाते बैंक में लगे CCTV का हार्ड डिस्क भी निकाल लिया। दो अन्य बदमाश बैंक के बाहर निगरानी कर रहे थे। लूटपाट के बाद सभी बाइक से कुंडलपुर की ओर फरार हो गए।

जैन धर्मावलंबियों के आयोजन में आए हैं देशभर के लोग

आश्चर्य की बात है कि पास में ही जैन धर्मावलंबियों के पांच दिवसीय ‘पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न इलाकों से लोग आए हुए हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है। बावजूद लूट की ऐसी घटना हो गई और सभी बदमाश बड़ी आसानी से निकल गए। पूर्व में भी इस बैंक में वेंटिलेटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था। बावजूद स्थानीय स्तर पर चौकसी नहीं थी।

ग्रामीण बैंकों के पास सुरक्षा की अपनी व्यवस्था नहीं, पुलिस पर हैं निर्भर

ग्रामीण बैंक प्रबंधन सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग पर पूरी तरह निर्भर है। बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ पुलिस की पेट्रोलिंग ड्यूटी और चौकीदारों के भरोसे है। एक अधिकारी के अनुसार, हमारे बैंक में गार्ड रखने का कोई प्रावधान नहीं है। यह लो-कास्टिंग बैंक है। सुरक्षा के लिए स्थानीय थाने की मदद ली जाती है। भोजपुर जिले में ही बीते 10 सालों में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की विभिन्न शाखाओं से करीब 56 लाख 11 हजार रुपए की लूट हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट