सीतापुर : तालाब में स्नान करते समय गनर की डूब कर मौत

सीतापुर। मछरेहटा थाना क्षेत्र में स्नान करते समय एक गनर को डूब कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसाए पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी के गाँव कुंदौली में उन्ही के द्वारा बनवाये गए मंदिर के सामने तीर्थ में एक कांस्टेबल रवि ढाका मृत अवस्था मे पाए गए ।रवि करीब 6 माह से पूर्व मंत्री की सिक्योरिटी में तैनात था ।बताते चले कि 2020 बैच के कांस्टेबल रवि ढाका  जो कि गुराना रोड बागपत का रहने वाला था ।करीब 6 माह पहले ही रवि पूर्व मंत्री की सिक्योरिटी में तैनात था ग्रामीणों के अनुसार रवि आज सुबह करीब 8:30 बजे ग्राम कुंदौली में बने तीर्थ में अपने साथी कांस्टेबल के साथ स्नान करने गया था रवि का दूसरा साथी जो कि तीर्थ के पश्चिम में स्नान कर रहा था और रवि तीर्थ के बीचों बीच पहुंच गया तीर्थ की गहराई अधिक होने के कारण व रवि के तैर न पाने के कारण वह डूब गया जबकि दूसरा साथी पहले ही स्नान करके चला गया था ।

गांव के बच्चो ने जब देखा कि स्नान कर रहा सिपाही तीर्थ से गायब है तो ग्रामीणों को बताया फिर ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की और स्थानीय गोताखोरो ने रवि के शव को ढूंढ निकाला रवि ढाका अपने परिवार में 2 भाई  और एक बहन में मंझला था। मौके पर मछरेहटा थाना अध्यक्ष मुकेश वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला पर भेज दिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट