बस्ती : बेमतलब साबित हो रहा है सामुदायिक शौचालय

दुबौलिया / बस्ती। दूर दराज से आने वाले लोगों  के अलावा कस्बे के निवासियों की सुविधा के लिए लाखों रूपये की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में हमेशा ताला लगे रहने के कारण बेमतलब का सावित हो रहा है। जिसके चलते  ब्लाक क्षेत्र के दुबौलिया बाजार में बैंक एवं थाने पर आने वाले जन सामान्य को शौचालय और पानी पीने की सुविधा न होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । मजबूरन लोगो को  प्यास बुझाने के लिए चाय की दुकानों पर जाना पड़ता  है ।
    आलम यह है कि दूर दराज से अपने रोजमर्रा के कामों को लेकर बाजार में आने वाले मुसाफिरों के लिए कहीं भी कोई सार्वजनिक हैंड पम्प नहीं है ।कहने के लिए निर्मल नीर योजना के तहत पानी की टंकी बनी है लेकिन जलापूर्ति न होने से कस्बा वासियों को भी शुद्ध जल मयस्सर नहीं हो पा रहा है ।वहीं लाखों रूपये की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय मे हमेशा ताला लगा रहता है जिसके चलते अपनी जरुरतो के लिए कस्बे में आने वालों को नित्य क्रिया के लिए भटकना पड़ता है ।ग्राम पंचायत दुबौलिया में भारतीय स्टेट बैंक बड़ौदा यूं पी ग्रामीण बैंक जिला सहकारी बैंक पुलिस स्टेशन भी  हैं ।जिसके कारण इन जगहों पर रोजाना क्षेत्रीय लोगों का आना जाना लगा रहता है ।

मजबूरन प्रसाधन के लिए लोगों को भटकना पड़ता है।इस  सम्बंध में ओमप्रकाश, मुस्तफा, संतोष ,राजेन्द्र कुमार, सीताराम का कहना है कि जब से शौचालय बना है कभी खुला ही नहीं है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें