भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर थाना प्रभारी संगम लाल प्रजापति ने अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के समय थाना क्षेत्र के लिलरा रोड औगासी घाट के पास से एक शातिर वाँछित अभियुक्त शिवशरण उर्फ विक्रम उर्फ बजरंगी पुत्र शिवभजन निवासी ग्राम बकरी थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया है।
अदालत से चकमा देकर हो गया था फरार
वहीं जिसके पास से पुलिस टीम ने एक किलो 200 ग्राम गाँजा भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त हत्या के मामले में वांछित था। जो अदालत से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था जिसके बाद अभियुक्त पिछले लगभग एक वर्ष से फरार चल रहा था। जिसके ऊपर पुलिस कप्तान ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं इनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाले थाना प्रभारी संगम लाल प्रजापति समेत उनके हमराहियों की हौशला आफजाई करते हुए पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की। गिरफ्तारी टीम में गाजीपुर थाना प्रभारी संगम लाल प्रजापति, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल महफूज खान, ओम तिवारी व वीरेश यादव शामिल रहे।