फतेहपुर : नाबालिग के साथ एक बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म का प्रयास

भास्कर ब्यूरो

अमौली/फतेहपुर । चाँदपुर थाना क्षेत्र के चाँदपुर गांव में नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही एक बुजुर्ग ने दुष्कर्म करने की नियत से घर में घुसकर छेड़ छाड़ की कोशिश की। बता दे कि चांदपुर निवासी नाबालिग घर में अकेली थी। घर के सभी परिजन, किशोरी की माँ और उसका भाई खेतो में लाही काटने और पिता भेड़ बकरी चराने के लिए गया था तभी अचानक सूना घर देख परशुराम केवट पुत्र रामस्वरूप घर के अंदर घुस कर किशोरी के साथ छेड़ छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा।

इस दौरान उसकी छोटी बहन मौके में आ गई। अपने आप को बचाने के लिए दोनों बहनो के शोर मचाने पर परशुराम ने जबरदस्ती दोनों का मुँह बंदकर किसी को इस बारे में न बताने की धमकी देकर भाग निकला। खेत से वापिस लौटे माता पिता को दोनों बहनो ने आप बीती बताई। किशोरी के पिता ने घर से चाँदपुर थाने पहुँच कर मौखिक शिकायत की।

पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर प्रार्थी ने चाँदपुर में लिखित शिकायत पत्र देकर बताया है कि आरोपी इसके पहले भी एक बार इसी घटना को अंजाम दे चुका है। ये दूसरी बार है जब घटना को अंजाम दिया है जिससे त्रस्त अपनी इज्जत मान मर्यादा रखते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक