नई दिल्ली : भाजपा नेताओं ने अखिलेश यादव की शिकायत की है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी और जी किशन रेड्डी, अखिलेश की शिकायत करने निर्वाचन आयोग पहुंचे. निर्वाचन आयोग से बाहर निकलने के बाद प्रधान ने बताया कि अखिलेश यादव ने जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, यह लोकतंत्र के लिए घातक है.
अभिव्यक्ति की आजादी और जनप्रतिनिधित्व के संदर्भ में प्रधान ने कहा कि अखिलेश यादव ने चुनावी प्रक्रिया से यह हासिल किया है. उन्हें जनादेश को स्वीकार करना चाहिए. बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर ईवीएम और वीवीपैट को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने सवाल किया कि निर्वाचन आयोग ईवीएम को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के दौरान पर्याप्त सिक्योरिटी बंदोबस्त क्यों नहीं कर रहा ?
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मतगणना से पहले सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. अखिलेश ने कहा कि वाराणसी में ईवीएम लदी ट्रक मिली है. भाजपा हार के डर से खेल कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सभी डीएम को फोन कर रहे हैं और मतगणना धीरे करने का दबाव बना रहे हैं. चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि निष्पक्ष पारदर्शिता से चुनाव कराएं.