पुलिस ने लाठी पटक कर सपाइयों को खदेड़ा
भास्कर न्यूज
बांदा। जनपद की चारों विधानसभा सीटों के लिए मंडी परिषद में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मतगणना स्थल पर पहुंचने वाले अधिकारियों और सपाइयों के बीच तीखी नोक झोक हो गई और पुलिस को लाठियां पटककर सपाइयों को खदेड़ना पड़ा। बाद में सपाइयों ने जिला कार्यालय पहुंचकर प्रेस कांफ्रेंस की और अधिकारियों पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।
वाराणसी में ईवीएम का ट्रक मिलने के बाद से सपाइयों का जत्था मतगणना स्थल पर डट गया और पूरी रात जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ता ईवीएम की सुरक्षा में लगे रहे। दिन चढ़ने के साथ ही जिले में सियासत का पारा भी चढ़ता रहा और मतगणना की तैयारियों में जुटे अफसरों की आवाजाही भी मतगणना स्थल की ओर बढ़ने लगी। ऐसे में सपाइयों ने हर आने जाने वाले अधिकारियों के वाहनों को रोककर उनकी तलाशी लेना शुरू कर दिया। जिससे बाद में बवाल की स्थित उत्पन्न हो गई और सपाई अधिकारियों से भिड़ गए। मतगणना स्थल में पहुंचे अपर एसपी लक्ष्मी नारायण मिश्रा का वाहन भी रोकने का प्रयास करने पर सपाइयों को मुंह की खानी पड़ी और मौजूद पुलिस बल ने लाठियां पटककर सपाइयों को खदेड़ दिया। उधर मतगणना की गड़बड़ी को रोकने के लिए सपा की ओर से प्रभारी बनकर आए सपा नेता अजयराज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि योगी सरकार के दबाव में अधिकारी ईवीएम इधर-उधर करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे रोकने के लिए सपाई प्रतिबद्ध हैं। कहा कि सपाइयों लाठी-गोली से डरने वाले नहीं हैं, प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है, ऐसे सत्ताधारी दल अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके जनादेश का अपमान करने में जुटे हैं। बाद में अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह आदि अफसरों ने मौके पर मोर्चा संभाला और सपाइयों को समझा बुझा कर वहां से वापस किया
मंडी समिति में सपा जिलाध्यक्ष समेत बबेरू से प्रत्याशी विशंभर सिंह यादव, नरैनी से किरन वर्मा, तिंदवारी से बृजेश प्रजापति और सदर विधानसभा से मंजुला सिंह और उनके समर्थक डटे रहे।