बांदा : कल खुलेगा 37 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा, किसके सिर बंधेगा ताज

सबसे पहले सदर का 24 चक्रों की गिनती के बाद आएगा परिणाम

मतगणना को लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों की बढ़ी धड़कनें

मंडी समिति में होगी चारों विधान सभा सीटों की गिनती

भास्कर न्यूज

बांदा। जनपद के चारों विधान सभा सीटों के 37 के प्रत्याशियों की किस्मत का बंद पिटारा गुरुवार को खुलेगा। मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। दूसरे प्रत्याशी और उनके समर्थकों के दावों के बीच प्रत्याशी अपना गणित सुधारने में लगे हैं। मतगणना से पूर्व की रात प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों ने करवटें बदलकर ही गुजारी। सबसे पहले दो बजे तक बांदा सीट का परिणाम आएगा। इसके 24 चक्रों की गिनती पूरी हो जाएगी। जबकि नरैनी की 29 चक्रों में होगी। इसका नतीजा बाद में आएगा। मतगणना को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

जनपद में बांदा, तिंदवारी, नरैनी और बबेरू विधानसभा क्षेत्र में 37 प्रत्याशी चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कूदे थे। जनपद की चारों विधान सभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान हुआ था। तिंदवारी में 1,96,067 व नरैनी में 2,14,411 मततादाओं ने 9-9, बबेरू में 2,05,283 ने 11, सदर में 1,97,119 मतदाताओं ने 8 प्रत्याशियों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जनपद की चारों विधान सभा सीटों के लिए गुरुवार को मंडी समिति परिसर में होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। पहला रुझान सुबह नौ बजे आने की संभावना है। मंडी समिति में चारों विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबल में तीन-तीन कर्मचारी रहेंगे। इनमें एक गणना सुपरवाइजर, एक गणना सहायक और एक माइक्रो प्रेक्षक शामिल हैं। जबकि एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ईवीएम और वीवी पैट लाने और ले जाने में तैनात रहेगा। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। पंडाल के नजदीक ही मीडिया सेंटर बनाया गया है। यहां हर चक्र की गिनती के मतगणना का रुझान सामने आता रहेगा।

चारों विधानसभा क्षेत्र में 1507 ईवीएम

चारों विधानसभा क्षेत्र में 1507 ईवीएम हैं। जबकि तिंदवारी में 384, बबेरू में 386, नरैनी में 404 और बांदा में सबसे कम 333 ईवीएम हैं, जिनकी गिनती होनी है। मतगणना स्थल के चारो तरफ त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना कर्मियों, माइक्रो आब्जर्वर आदि को गेट नंबर दो से अंद आने दिया जाएगा। जबकि प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता गेट नंबर एक से अंदर जाएंगे। सुबह आठ बजे से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो जाएगी। सर्वाधिक बूथों वाले विधानसभा क्षेत्र नरैनी की मतगणना 29 राउंड में होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें