जेएन कॉलेज में प्रेक्षकों की मौजूदगी में दिया गया प्रशिक्षण
भास्कर न्यूज
बांदा। जनपद की चारों विधानसभाओं की मतगणना कल गुरुवार को तिंदवारी रोड स्थित मंडी समिति में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होगी। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, वहीं मतगणना से संबंधित मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों एवं माइक्रो आबजर्वरों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
मंडी समिति में कल 10 मार्च दिन गुरूवार को संपन्न होने वाली जनपद की चारों विधानसभाओं बाँदा सदर, बबेरू, नरैनी व तिंदवारी की मतगणना के पूर्व बुधवार को जेएन कॉलेज में मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों एवं माइक्रो आबजर्वरों का द्वितीय प्रशिक्षण सदर विधानसभा के पे्रक्षक हर्षदीप श्रीराम कांबले, तिंदवारी विधानसभा के प्रेक्षक संजीव कुमार, बबेरू के प्र्रेक्षक अशोक कुमार व नरैनी विधानसभा की प्रेक्षक श्रीमती विनीता की मौजूदगी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्मिक प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, कार्मिक टीम प्रभारी संजीव सिंह बघेल एवं सभी विधानसभाओं के एआरओ आदि अनेक अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण पीपीटी के माध्यम से चरणबद्ध प्रक्रिया के अनुसार संपादित कराया गया। इस दौरान इसमें डाकमत पत्रों की गणना, ईटीपीबीएस की स्कैनिंग एवं वीवीपैट की गणना के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान तिंदवारी प्रेक्षक संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सभी से यह अपेक्षा है कि मतगणना प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न कराएंगे। इस दौरान मतगणना कार्मिकों के द्वारा गणना प्रक्रिया से संबंधित पूछे गए प्रश्रों का जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जवाब दिया गया और उनकी शंका का समाधान भी किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार के फोन, टेबलेट, कैलकुलेटर, घडी, कैमरा आदि लेकर गणना परिसर में जाना पूरी तरह वर्जित रहेगा।