लखीमपुर : बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े

पुलिस की सूझबूझ से विवाद गंभीर होने से टला
निघासन खीरी। थाना निघासन खीरी की चौकी झंडी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोनियनपुरवा मे उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए और पूरे गांव मे कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक बच्चों के बीच विवाद को लेकर (पति – पत्नी) दिनेश और रिंकी के बीच झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि रिंकी ने आनन-फानन में अपने मायके वालों को बुला लिया। रिंकी की शिकायत पर रिंकी के मायके वालों जिसमें मिश्रीलाल, शोभित, अजय, रोहित, रितेश धौराहरा से चार पहिया वाहन पर सवार होकर रिंकी के ससुराल में घर के भीतर घुस कर धावा बोल दिया। जिसके चलते गांव के पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और बचाव करने के लिए रिंकी के मायके वालों के साथ भिड़ गए जिससे धक्का-मुक्की शुरू हो गई। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि रिंकी के मायके पक्ष और ससुराल पक्ष मे चेतराम , तेजराम, उत्तम, पुत्रगड, श्याम लाल निवासी व अन्य ग्रामीणों के साथ हाथापाई शुरू हो गई और देखते ही देखते लाठी-डंडे भी बाहर निकलने लगे। बवाल होते हुए देख रिंकी के मायके पक्ष की तरफ से चार पहिया वाहन ड्राइवर मौके से निकल गया।

जानकारी मिलते ही झंडी चौकी इंचार्ज विनोद सिंह,दिवान शिव कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। हालांकि विवाद बहुत बढ़ गया था ग्रामीणों ने बताया कि भारी पुलिस फोर्स की जरूरत थी लेकिन झंडी चौकी इंचार्ज अपने चौकी के दीवान के साथ मौके पर जाकर भारी संख्या में मौजूद लोगों को खदेड़ दिया और मामले को शांत कराया। इस बीच दोनों पक्ष के लोगों में हल्की-फुल्की चोटें आई। जिसमे घायलों को सीएससी निघासन उपचार के लिए भेज दिया गया।

उत्तम (लड़की के ससुराल पक्ष) की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। कार्यवाही की जा रही है। यदि दूसरे पक्ष से भी तहरीर प्राप्त होगी तो कार्रवाई की जाएगी।

विनोद सिंह (इंचार्ज) झंडी चौकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें