मैनपुरी में ट्रांसफार्मर से 2200 लीटर तेल चोरी

– जेई की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा

मैनपुरी। शहर के सिविल लाइन स्थित बिजली घर पर लगे 5 एमवीए ट्रांसफार्मर से 2200 लीटर तेल चोरी कर लिया गया। बुधवार को तड़के अचानक फॉल्ट हुआ और ट्रांसफार्मर को चेक किया गया तब मामले का खुलासा हो सका। जेई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अधिशासी अभियंता मगेंद्र अग्रवाल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी गई कि सिविल लाइन स्थित बिजली केंद्र पर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित है। नौ मार्च को सुबह 4.15 बजे अचानक लाइन में फॉल्ट हुआ और सप्लाई बाधित हो गई। ड्यूटी पर तैनात मनोज पुत्र जगमोहन ने ट्रांसफार्मर चेक किया तो पता चला कि अज्ञात लोग लगभग 11 ड्रम ट्रांसफार्मर से 2200 लीटर तेल चुरा ले गए हैं। ड्यूटी पर मनोज के अलावा संविदाकर्मी जितेंद्र लाइनमैन भी मौजूद था। अवर अभियंता रामसनेही लाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें