‘नागिन 6’ में गज़ब का ड्रामा : सबके सामने आया प्रथा का नया अवतार, क्या आपने देखा VIDEO

‘नागिन 6’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस वीकेंड दिखाया गया कि प्रथा की शादी रितेश से होने वाली होती है, लेकिन ऋषभ अपना जाल बिछाते हुए प्रथा से शादी कर लेता है। ऋषभ, प्रथा का सच पता लगाने के लिए प्रथा से शादी करता है। इससे अनजान घरवालों और रितेश का ऋषभ पर गुस्सा निकलता है। अब आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है जिससे ऋषभ के साथ-साथ पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

दरअसल प्रथा का नागिन रूप सबके सामने आ जाता है, जिसे देख ऋषभ समेत हर किसी के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगती हैं। ऐसा तब होता है जब प्रथा, रीम को बचाने की कोशिश करती है। मेकर्स ने इसका एक प्रोमो भी रिलीज किया है, जिसमें बड़ा ट्विस्ट दिखाया गया है।

दरअसल ऋषभ की शादी पहले रीम से होने वाली थी। लेकिन वह रीम से शादी न करे प्रथा को अपनी दुल्हन बना लेता है। ऋषभ के धोखे से टूटी रीम रिवॉल्वर लेकर खुद को शूट करने की कोशिश करती है। रीम के हाथों में रिवॉल्वर देख प्रथा तुरंत अपने शेष नागिन वाले रूप में आ जाती है, जिसे देख रीम डर के मारे रिवॉल्वर फेंक देती है। रीम और ऋषभ समेत पूरा परिवार खौफ में आ जाता है।

किसी ने सोचा भी नहीं था कि जो प्रथा इतनी सीधी-सादी दिखती है, वह असल में इच्छाधारी नागिन है। अब देखना यह होगा कि प्रथा का नागिन रूप सामने आने से देशद्रोहियों को खत्म करने का उसका प्लान फेल हो जाएगा या वह कुछ और रास्ता निकालेगी? प्रथा इसीलिए देशद्रोहियों के घर की बहू बन रही थी ताकि वह उनके मंसूबों को फेल कर उन्हें मौत के घाट उतार दे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट