भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 11 और 12 मार्च को होने वाले कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्टेंट निधि बंसल ने की। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये सीएमओ डा0 राजेंद्र सिंह ने बताया कि 11 और मार्च को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा।
सीएमओ ने बताया कि सभी सरकारी प्राइवेट स्कूलों, आंगनबाडी केंद्रों, मदरसों में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को अल्वेंडाजोल की दवा खिलाई जायेगी। जो लोग छूट जायेंगे उनके लिये मापप डे 13 से 19 मार्च तक चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई बच्चा बीमार है तो उसे दवा नहीं देनी है उसे चिन्हित करके बाद में दवा देनी है।
नोडल अधिकारी उदय प्रकाश सिंह कुशवाहा ने बताया कि एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पाउडर बनाकर दी जायेगी, दो वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को एक गोली पाउडर बनाकर दी जायेगी तथा पांच वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली चबाकर खानी है।
यह कार्यक्रम साल में दो बार मनाया जाता है। फरवरी वाला चरण कोविड की वजह से मार्च में हो रहा है। बैठक में एसीएमओ एसपी जौहरी, एआरओ महेंद्र लोधी, ब्लाक के प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीईओ, डीपीआरओ, डीपीओ सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।