
कानपुर। नगर निगम के नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन द्वारा को नगर निगम महिला इण्टर कालेज, सिविल लाइन्स की छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों के बनाये मॉडल व पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने पुस्तकालय का उद्घाटन कर प्रत्येक छात्राओं द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के मॉडलों को देखा गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया।
नगर आयुक्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालयों की छात्राओं द्वारा बनायी मॉडल काफी प्रेरणादायक है, इस परिवेश में इस प्रकार के कला-कृत्यों/मॉडल से आधुनिक भारत की तस्वीर उभरती है। मै विद्यालय की सभी छात्राओं को बधाई देता हूॅ, साथ ही खूब मन लगाकर पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करते हुए भारत का नाम रोशन करें। नगर आयुक्त द्वारा विद्यालय में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चल रही ई-पाठशाला को भी देखा गया। मौके पर उपस्थित डॉ. ए.के. वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर मे. अपार कम्पनी द्वारा डिस्प्ले करके ई-क्लासेज को विषयवार दिखाया गया।
नगर आयुक्त द्वारा नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी को निर्देश दिये गये कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जितनी भी स्मार्ट क्लासेज बनी है, उसमें टीचरों को प्रशिक्षण दिया जायेे, जिससे शीघ्र ही उनके द्वारा बच्चों को पढ़ाना शुरू किया जा सके।
इस अवसर पर रोली गुप्ता अपर नगर आयुक्त, पूजा त्रिपाठी प्रभारी अधिकारी शिक्षा, तृप्ती अरोड़ा प्रधानाचार्य व विद्यालय की समस्त अध्यापिकायें उपस्थित रही।