
भास्कर ब्यूरो
रामकोला, कुशीनगर। निजी क्षेत्र की चीनी मिल त्रिवेणी इंजीनियरिंग एन्ड इंड्रस्ट्रीज इकाई रामकोला के किसानों ने बुद्धवार को गन्ना तौल को लेकर बवाल काटा। जिसमे एक किसान को चोट आई है। बुधवार को निजी क्षेत्र की चीनी मिल त्रिवेणी इंजीनियरिंग एन्ड इंड्रस्ट्रीज इकाई रामकोला के किसानों मिल प्रसाशन पर गन्ना तौल में भेद भाव का आरोप लगाते हुए गन्ना तौल पर यह कहते हुए की मिल प्रसाशन ट्रकों और बड़े ट्राला के गन्ने के तौल रहे। जिसके चलते लोकल जोन के गन्ना किसान चार दिन से जाम में फसे है और हम लोगो का गन्ना नही खाली हो रहा है।
गन्ना तौल की मांग को लेकर चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन करते किसान
इसी बात को लेकर मिल कर्मियों से विवाद हो गया। जिसमे ग्राम परोरहा टोला डम्मर छपरा निवासी उत्तम यादव को चोट लग गई। उसके बाद किसान उग्र होकर तौल रोक दिए। बाद में मिल प्रसासन और किसानों के बीच वार्ता हुई।
किसानों की मांग को मिल प्रसाशन ने माना
केन मैनेजर दिनेश राय व फैक्ट्री मैनेजर मानवेन्द्र राय ने आस्वाशन दिया कि जाम में फसे किसानों का गन्ना तौल के बाद ही सेंटर के ट्रक और ट्रालो का गन्ना तौला जाएगा, जसके बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों का गन्ना तौला किया जाने लगा।सूचना पर रामकोला पुलिस भी पहुच कर प्रदर्शन कर रहे किसानों को शांत कराया।