मेरठ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणआम आज कुछ ही समय में घोषित हो जाएगें, बता दें सबसे चर्चित चेहरा रहीं मॉडल अर्चना गौतम का जादू मतदाताओं पर नहीं चल सका। सोशल मीडिया पर चर्चाओं में सबसे आगे रहने वाली अर्चना अब मतदान को हासिल करने में बेहद ही पीछे रह गई हैं। मेरठ के हस्तिनापुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली अर्चना को हस्तिनापुर की जनता ने स्वीकार नहीं किया और मतों में पछाड़ दिया है
बसपा से भी हाथ धो बैठी कांग्रेस की अर्चना
अर्चना गौतम को 14वें राउंड तक की मतगणना में अब तक केवल 766 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी दिनेश खटीक को यहां 55200 वोट मिले हैं और गठबंधन के प्रत्याशी सपा नेता योगेश वर्मा को 50170 मत मिल चुके हैं। अर्चना गौतम यहां बसपा के प्रत्याशी संजीव कुमार से भी कम वोट हासिल कर सकी हैं। बसपा ने इस सीट पर अब तक 5553 वोट हासिल कर लिए हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं अर्चना
कांग्रेस ने जिस दिन अर्चना गौतम को टिकट देने की घोषणा की थी उसी दिन से अर्चना गौतम लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही थी। विपक्ष लगातार अर्चना के बिकनी वाले फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर उन्हें ट्रोल कर रहा था। अर्चना की फिल्मों और पहनावे को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे थे। खुद प्रियंका गांधी को अर्चना के बचाव में सामने आकर उनके पक्ष में बोलना पड़ा।
प्रियंका गांधी, भूपेश बघेल, सचिन पायलट भी नहीं दिला सके वोट
कांग्रेस के टिकट पर लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान के तहत चुनाव लड़ने वाली अर्चना गौतम को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस ज्वाइन कराई थी। खुद प्रियंका गांधी, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, इमरान प्रतापगड़ी ने अर्चना गौतम का चुनाव प्रचार किया था। इसके बावजूद अर्चना गौतम को वोट नहीं मिले हैं।
प्रिंयका ने खुद इस सीट पर अर्चना के लिए वोट मांगे और ट्रेक्टर पर बैठकर रोड शो भी किया। लेकिन प्रियंका का रोड शो मतदाताओं का मन नहीं बदल सका। सीट पर गठबंधन और भाजपा में आमने सामने की टक्कर बनी हुई है। द्रोपदी के शाप से हस्तिनापुर को करना चाहती थी मुक्त अर्चना गौतम ने अपने चुनाव प्रचार में कहा था कि मैं हस्तिनापुर को द्रोपदी के शाप से मुक्त करना चाहती हूं।
द्रोपदी ने कहा था कि हस्तिनापुर का कभी विकास नहीं होगा, मैं उस धरती का विकास करना चाहती हूं। यहां महिलाहित में काम करना चाहती हूं। लेकिन जनता ने अभिनेत्री को स्वीकार नहीं किया। रिजर्व सीट होने के बाद भी अर्चना को मत नहीं मिले।