लखीमपुर खीरी में फ्रॉड : फर्जी हस्ताक्षर बनाकर निकाली एटीएम से रकम, आप भी रहें सतर्क

बांकेगंज खीरी। गोला क्षेत्र के बांकेगंज डाकघर में आए दिन कोई ना कोई घटना घटित होती रहती है । यहां पर स्टाफ की कमी के चलते निजी तौर पर एक डाक सेवक को रखा गया है । हाल ही में डाक सेवक द्वारा लापरवाही के अनेक मामले सामने आये हैं । कई लोगों ने बताया कि डाकघर में उनके नाम से आने वाली चीजें कोई ओर प्राप्त कर लेता है या फिर बाहर से आने वाली सामग्री उन तक समय से ही नहीं पहुंच पाती ।     

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक अर्जुनपुर की रहने वाली श्यामलता का एटीएम डाकघर से फर्जी हस्ताक्षर कर अज्ञात व्यक्ति प्राप्त कर लेता है। महिला को जानकारी तब होती है, जब उसके मोबाइल पर मैसेज आता है कि एटीएम के नाम पर उसके खाते से 147 रूपये कट गए हैं । जबकि महिला कई बार एटीएम के लिए डाकघर के चक्कर लगाती रही और उससे हमेशा यही कहा जाता रहा कि कल ले लेना । खाते से रूपये कटने के पश्चात जब महिला ने गहनता से जानकारी करवायी तो उसका एटीएम अगस्त 2021 में ही किसी के पास जा चुका था । इस प्रकार की लापरवाही आये दिन डाकघर बांकेगंज में हो रही है । इस सम्बन्ध में डाकघर सहायक राम सहाय मित्रा ने बताया कि आउट साईडर दिलीप कुमार को रखा गया था डाक बांटने हेतु, उसी समय यह सब हुआ है । 

बांकेगंज डाकघर में किसी डाक सेवक की नियुक्ति नहीं है , मामला संज्ञान में आता है तो समस्या को हल करवाया जायेगा ।
शिवम मिश्रा डाक निरीक्षक लखीमपुर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें