अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फाउंडेशन ने किया पौधारोपण, काव्यगोष्ठी में कवियों ने किया भावभिवोर
भास्कर समाचार सेवा
काशीपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के बैनर तले एएसपी कार्यालय परिसर में बने पार्क एवं कोतवाली परिसर में क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन से जुड़ी महिलाओं एवं सदस्यों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण किये जाने का संकल्प लिया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण के अलावा एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के जाने-माने कवियों ने प्रतिभाग किया। काव्य गोष्ठी में मुख्य कवि शेष कुमार सितारा, इकबाल आदिब, कैलाश यादव, मनोज आर्य, विवेक प्रजापति, शकुन सक्सेना, राही अंजाना, अनिल सारस्वत आदि ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं का मन मोह लिया। शेष कुमार सितारा ने होली पर अपना काव्य पाठ प्रस्तुत करते हुए काव्य सम्मेलन में रंग जमा दिया। अनिल सारस्वत ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों से श्रोताओं को जोश से भर दिया। रोंगटे खड़े कर देने वाली काव्य पाठ कर वाहवाही लूटी। राजेश कुमार ने महिलाओं पर अति सुंदर प्रस्तुति देते हुए वातावरण को अत्यंत भावुक बना दिया। कार्यक्रम में मेयर ऊषा चौधरी ने विरेंद्र गर्ग एवं रामा गर्ग को फाउंडेशन की तरफ से एक सुंदर भव्य मंदिर उपहार स्वरूप प्रदान कर होली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस दौरान डॉ. सोनम गुप्ता शर्मा को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध कवि अनिल सारस्वत को 38 शहीद परिवारों के सम्मान करने एवं सफल 105 कवि सम्मेलनों में काशीपुर नगर एवं काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन का नाम रोशन करने के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन के सदस्यों ने डॉ. पूनम त्यागी, डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी पंतनगर को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष रूप से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए गौरव गुप्ता ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य नगरवासियों को स्वच्छता स्वास्थ्य एवं हरियाली के प्रति जागरूक करना है।