अयोध्या की सड़कों पर गूंजे जय श्री राम के नारे, संतों ने बांटी मिठाईयां  

अयोध्या। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मतगणना में रुझान आने के साथ भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलने के बाद से यूपी सहित अयोध्या में भी जश्न का माहौल शुरू हो गया है। अयोध्या की सड़कों पर श्री राम के लोकगीत संगीत गूंजने लगी है उसके साथ खुशियां मना रहे हैं। और अगले कुछ घण्टों में यूपी के सरकार की घोषणा भी हो जाएगी।

अयोध्या विधानसभा में भाजपा की करारी जीत के आसार

अयोध्या जनपद में पांच विधानसभाओं पर भारतीय जनता पार्टी 3 सीट पर आगे है तो वहीं 2 सीट पर चल रही मतगणना में कुछ ही मतों का अंतर दिखाई दे रहा है। अयोध्या सदर सीट पर 15 चरणों मे हुए मतगणना में भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता 22300 वोट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज नारायण पांडेय से आगे है।

वहीं रुदौली भाजपा प्रत्याशी राम चन्द्र यादव सपा प्रत्यासी आनंद सेन यादव से 16114 मत, बीकापुर भाजपा प्रत्याशी अमित सिंह सपा प्रत्यासी फिरोज खान गब्बर से 1636 मत आगे है। और जनपद के दो सीट गोसाईगंज में सपा प्रत्यासी अभय सिंह भाजपा प्रत्यासी आरती तिवारी से 3476 मत, मिल्कीपुर भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा से सपा प्रत्यासी अवधेश प्रसाद 5771 मतों से बढ़त बनाई है

हनुमानगढ़ी पर संतों ने मिठाई बांट लगाए जय श्रीराम के नारे

उत्तर प्रदेश की मौजूदा स्थिति और अयोध्या विधानसभा सीट पर बड़े मतों से बढ़त के बाद अयोध्या जश्न की तैयारी शुरू कर दी गई है अयोध्या के प्रमुख चौराहों व स्थान स्थान पर डीजे लगाकर योगी के समर्थन में गाने बजाए जा रहे हैं तो वहीं अयोध्या के प्रमुख मंदिर हनुमानगढ़ी सहित अन्य मंदिरों में साधु संत जय श्रीराम के नारे लगाए जाने के साथ जश्न के माहौल में नाच रहे हैं और लड्डू व मिठाइयों को भी बांट रहे हैं। संतों की माने तो यूपी में एक बार फिर योगी सरकार बनने जा रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें