नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत को महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले राजेंद्र पाल गौतम इस विभाग को संभाल रहे थे. बता दें कि इससे पहले 23 फरवरी को सत्येंद्र जैन से पीडब्ल्यूडी विभाग लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजेंद्र पाल गौतम से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय लेकर कैलाश गहलोत सौंपने के पीछे पिछले करीब एक महीने से आंगनवाड़ी वर्कर की हड़ताल को बताया जा रहा है. आंगनबाड़ी वर्कर पिछले करीब 1 महीने से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास धरने पर विभिन्न मांगों को लेकर बैठी हुई है. आंगनवाड़ी वर्कर्स का मानदेय भी बढ़ाया गया. लेकिन वह उन्हें मनाने में विफल साबित हुए आंगनवाड़ी वर्कर अपने काम पर नहीं वापस गईं. जिसके कारण कहा जा रहा है कि इसका खामियाजा मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को उठाना पड़ा है. बता दें कि अब राजेंद्र पाल गौतम के पास गुरुद्वारा इलेक्शन, एससी – एसटी, सोशल वेलफेयर और कोऑपरेटिव विभाग की जिम्मेदारी है.