आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर नामकरण की राजनीति करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में सांसद मनोज तिवारी के पिता के नाम पर रोड का नामकरण करने का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया. करावल नगर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेद्र सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर नामकरण की राजनीति करने के आरोप लगाए है. जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनी का कहना जिन्होंने बुराड़ी के लिए कोई काम नहीं किया. उनके नाम पर सड़क का नामकरण क्यों किया जा रहा है. बुराड़ी के कई वरिष्ठ लोगों के नाम पर चर्चा की जा सकती थी.

दिल्ली में जैसे-जैसे नगर निकाय चुनाव की गरमी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बढ़ता जा रहा है. भाजपा की ओर से सुबह-शाम एक के बाद एक कई उदघाटन किए गए, जिनमें से एक कार्यक्रम बुराड़ी क्षेत्र के लक्ष्मी विहार में भी रखा गया, जिसमें एक सड़क का नाम भाजपा सांसद मनोज तिवारी के पिता के नाम पर रखा गया. अब इस पर आरोप लगने लगे हैं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि वे मनोज तिवारी के पिता का सम्मान करते हैं, लेकिन बुराड़ी के लोगों के विकास में मनोज तिवारी के पिता का कोई योगदान नहीं है. वो जिंदा रहते तो शायद उन्हें पता भी नहीं होता कि दिल्ली में बुराड़ी जैसी कोई जगह भी है तो फिर मनोज तिवारी के पिता के नाम पर सड़क का नामकरण क्यों ?

इस मुद्दे को लेकर अब आम आदमी पार्टी की ओर से भारतीय जनता पार्टी पर नाम की राजनीति करने का आरोप लगाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के करावल नगर जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी नाम की राजनीति कर रही है. इसलिए सांसद मनोज तिवारी ने अपने पिता के नाम पर एक सड़क का नाम रखा.

यह भी आरोप लगाया गया कि सांसद मनोज तिवारी द्वारा गोद लिए गए गांवों में कोई काम नहीं करवाएं गए हैं. बुराड़ी में कोई विकास नहीं हुआ, कोई फंड नहीं लगाया गया लेकिन नाम की राजनीति करने के लिए मनोज तिवारी के पिता के नाम पर एक सड़क बनाई जा रही है. जिसको आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गलत करार दे रहे हैं. इस बाबत नगर निगम में शिकायत लिखकर इस सड़क का नाम बदलने की भी मांग करने के बाद आप पदाधिकारियों द्वारा की गई.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें