मुम्बई . देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना के प्रारंभिक रूझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लग रहे झटके और रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार खुलते ही लाल निशान में चले गये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 375.59 अंक की भारी गिरावट के साथ 34,584.13 अंक पर खुला और कारोबार के शुरूआती पहर में ही 531.39 अंक यानी 1.52 फीसदी का तेज गोता लगाता हुआ 34,428.83 अंक पर आ गया।
एनएसई का निफ्टी भी 138.40 अंक की गिरावट के साथ 10,350.05 अंक पर खुला और कारोबार के शुरूआती पहर में 1.39 फीसदी यानी 145.95 अंक लुढ़ककर 10,342.50 अंक पर आ गया।
सदमे में शेयर बाज़ार
उर्जित पटेल के आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफे और विधासनभा चुनाव परिणाम के रुझानों में बीजेपी को संभावित झटके से शेयर बाजार सदमे में दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 375.59 अंक यानी 1.07% टूटकर 34,584.13 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 138.40 अंक यानी 1.32% टूटकर 10,350.05 पर खुला खुला। 9:21 बजे सेंसेक्स पर कुल 23 शेयरों के भाव में गिरावट देखी गई जबकि 8 शेयरों के दाम चढ़ गए। वहीं, निफ्टी पर 39 शेयरों में बिकवाली जबकि 11 शेयरों में लिवाली हो रही थी।
इस दौरान सेंसेक्स पर चढ़ने वाले शेयरों में यस बैंक 2.81%, एसबीआई 0.88%, वेदांता 0.44%, आईटीसी 0.32%, एशियन पेंट्स 0.18%, विप्रो 0.14% और बजाज ऑटो 0.02% तक मजबूत हुए जबकि निफ्टी पर यस बैंक के शेयरों में 3.11%, जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 1.02%, टेक महिंद्रा के 0.78%, विप्रो के 0.75% और गेल के शेयरों में 0.71% तक की मजबूती आई।
9.24 बजे सेंसेक्स पर जो शेयर लाल निशान में चले गए थे, उनमें इंडसइंड बैंक 2.65%, एचडीएफसी 2.32%, एचडीएफसी बैंक 2.11%, रिलायंस 2.07%, आईसीआईसीआई बैंक 1.75%, कोटक महिंद्रा बैंक 1.71%, भारती एयरटेल 1.27% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.22% तक टूट गए। वहीं, निफ्टी पर सबसे ज्यादा कमजोर होने वाले शेयरों में रिलायंस 1.99%, एचडीएफसी 1.76%, इंडसइंड बैंक 1.70%, आईसीआईसीआई बैंक 1.65% और एचडीएफसी बैंक 1.57% तक टूट गए।
इस दौरान निफ्टी मीडिया और निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़ निफ्टी के सारे सेक्टोरल इंडिसेज लाल निशान में जा चुके थे। 9:27 बजे तक सेंसेक्स 445.49 अंक यानी 1.27% टूटकर 34,514.23 जबकि निफ्टी 115.05 अंक यानी 1.10% कमजोर होकर 10,373.40 पर था। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 713.53 अंक यानी 2% और निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92% टूटकर क्रमशः 34,959.72 और 10,488.45 पर बंद हुआ था।