बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार से दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच डे-नाइट टेस्ट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। मोहाली टेस्ट में मिली एकतरफा जीत के बाद दूसरे मैच के लिए भी टीम इंडिया को जीत का फेवरेट माना जा रहा है
भारत को मिला बेस्ट मौका
टीम इंडिया अगर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही, तो घरेलू मैदानों पर लगातार 15वीं सीरीज जीतेगी। भारत ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम के कैप्टन थे। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। आज तक किसी भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज नहीं जीती है।
रोहित खेलेंगे 400वां इंटरनेशनल मैच
टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है। कंगारू टीम ने अब तक घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। टीम ने ये कारनामा दो बार किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली सीरीज नवंबर1994 से नवंबर 2000 तक जीती, जबकि दूसरी बार ये कारनामा जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच किया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ये 400वां इंटरनेशनल मैच होगा। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 400 मैच खेलने वाले रोहित 8वें खिलाड़ी होंगे। रोहित शर्मा ने अभी तक 230 वनडे, 125 टी-20 और 44 टेस्ट मैच खेले हैं।
हिटमैन से पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेंद्र सिंह धोनी (535), राहुल द्रविड़ (505), विराट कोहली (457), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (421) और अनिल कुंबले (401) 400 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। मोहाली में 6 विकट लेकर रिचर्ड हैडली (431) और कपिल देव (434) का रिकॉर्ड तोड़ने वाले आर अश्विन दूसरे मैच में अगर चार विकेट ले लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बन जाएंगे। चार विकेट लेते ही अश्विन साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (439) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अश्विन ने अभी तक 85 मैचों में 436 विकेट ले चुके हैं।
शतक के इंतजार में कोहली
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 70 शतक लगाए हैं। बेंगलुरु में अगर कोहली शतक लगाने में कामयाब रहे तो तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी कर लेंगे। अगर दोनों पारियों में विराट ने शतक लगा दिया तो वह पोंटिंग को भी पीछे छोड़ देंगे। बता दें कि शतकों के मामले में सबसे आगे सचिन तेंदुलकर (100) का नाम आता है।
300 विकट के क्लब में शामिल बुमराह
दूसरे मैच में अगर जसप्रीत बुमराह 5 विकेट लेने में सफल रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 300 विकेट पूरे हो जाएंगे। उन्होंने अभी तक 155 मैचों में 285 विकेट चटकाए हैं। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 300 विकेट लेने वाले जसप्रीत 12वें खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले अनिल कुंबले (956), हरभजन सिंह (707), कपिल देव (687), आर अश्विन (648), जहीर खान (597), जवागल श्रीनाथ (551), रवींद्र जडेजा (477), इशांत शर्मा (434), मोहम्मद शमी (378), अजित अगरकर (349) और इरफान पठान 301 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं।