नानपारा में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु प्रारम्भ हुई सिटीज़न फीडबैक प्रक्रिया

बहराइच। नगर पालिका परिषद नानपारा अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के सम्बंध में सिटीजन फीडबैक की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। सिटीजन फीडबैक का समय 01 मार्च से 15 अप्रैल 2022 तक निर्धारित है। सिटीजन फीडबैक हेतु शासन की ओर से कुल 7500 अंक निर्धारित किये गये हैं जिसमें 2250 अंक सिटीजन फीडबैक द्वारा तथा 3000 अंक सेवा स्तर प्रगति व 2250 अंक प्रमाणीकरण के लिए होते है। सिटीजन फीडबैक निकाय की रैंकिंग निर्धारित करने में अहम योगदान निभाता है।
सिटीजन फीडबैक के लिए पाँच माध्यम बनाये गये है। जिसमें से प्रथम माध्यम फील्ड बेरिफिकेशन होता है जिसके तहत कर्मचारी निकाय क्षेत्र में जाकर 01 से 28 मार्च 2022 तक लोगों के घरों, स्कूलों व कालजों में जाकर फीडबैक का कार्य किया जा रका है। उन्होंने बताया कि फीडबैक के अन्य चार माध्यम डिजिटल हैं। डिजिटल माध्यम के लिए 15 अप्रैल 2022 तक का समय निर्धारित किया गया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर पालिका परिषद नानपारा द्वारा जगह-जगह पर वाल पेंटिंग बनवाकर, लेख लिखवाकर तथा प्रत्येक मोहल्ले के प्रमुख जगहों पर वाल पेंटिंग करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष नगर पालिका परिषद बहराइच बेहतर प्रदर्शन करने हेतु दृढ़ संकल्पित है ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अंकों के आधार पर जनपद की रैंकिंग बेहतर से बेहतर हो जाय।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें