हरियाणा के रोहतक जिले में एक युवक से साइबर ठगों ने 45 हजार रुपए ठग लिए। ठगों ने युवक को खाते में 15 हजार रुपए भेजने का लालच दिया। इसके बाद उसके खाते की जानकारी मांगकर 45 हजार रुपए की निकासी कर ली। ठगी का पता चलने पर युवक ने तुरंत खाते को बंद कराया। मामले में पुलिस को शिकायत देने के बाद केस दर्ज कराया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
परिचित बनकर किया फोन
रोहतक के काठ मंडी निवासी संतकुमार ने पुलिस को बताया है कि उनके पास एक परिचित के नाम से फोन आया। वह युवक की बातों में आ गए। युवक ने कहा कि वह उनके खाते में 15 हजार रुपए भेजना चाहता है, इसलिए अपने अकांउट की जानकारी दे दो।
उन्होंने युवक को कुछ जानकारियां दीं और जैसा उसने कहा वह अपने फोन में करते गए। इस बीच उनके खाते से 45 हजार की निकासी का मैसेज आया। उन्हें शक हुआ तो बैंक को फोन लगाया। वहां से मामले की जानकारी होने पर उन्होंने तुरंत अपना खाता बंद करवाया।
अभी तक नहीं लगा पता
पीड़ित का कहना है कि उन्हें फोन करने वाले आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मामले में महम थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों के फोन को ट्रेस करने का प्रयास किया जाएगा। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।