सीतापुर : चुनावी रंजिश में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, एक की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल

थाना सदरपुर क्षेत्र की सनसनीखेज़ वरदात
गांव मे भारी तनाव, कई थानों की लगाई गई फोर्स

सीतापुर। चुनावी रंजिश के चलते सदरपुर थानाक्षेत्र में बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में गम्भीररूप से आधा दर्जन घायलों में एक वृद्धा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि चार लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।       

सदरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम संसारपुर निवासी भरोसे पुत्र बजरंग व मीरनगर मजरे संसारपुर निवासी नौमीलाल यादव के बीच प्रधानी के चुनाव के बाद से ही रंजिश चली आ रही थी। चुनावी रंजिश के चलते शुक्रवार की शाम सरैंया शारदा नहर चौराहे पर दोनों के बीच शराब के नशे में कहासुनी और गाली-गलौज हुआ था। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव करके मामला शांत करवा दिया था। इसके बाद नौमीलाल अपने गांव पहुंचे और दर्जनभर साथियों को लेकर संसारपुर गांव स्थित भरोसे के घर पर जा पहुंचे। यहां दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष के भरोसे (65) पुत्र बजरंग, मोहन पुत्र भरोसे, प्रमोद पुत्र भोला, परशुराम पुत्र सूबेदार, भोली पत्नी भोला, यदुरई पत्नी भरोसे सर्व निवासी संसारपुर गम्भीररूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एम्बूलेंस की मदद से सीएचसी पहला ले जाया गया जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान यदुरई की मौत हो गई।सीओ रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि धनीराम पुत्र भरोसे की तहरीर  पर घटना के नामजद आरोपी नौमी लाल, हरेश पुत्रगण नत्था, मुकेश व पवन समेत अन्य के खिलाफ धारा 304, 504, 506 आईपीसी के तहत के दर्ज कर लिया गया है। गांव में कई थानों की फोर्स एहतियात के तौर पर तैनात है। घटना के तीन नामजद आरोपी हिरासत में ले लिए गए हैं शेष की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें