आपत्तिजनक भाषण देने पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष पर दर्ज हुआ मुकदमा

नई दिल्ली: गाजियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष पर आपत्तिजनक भाषण देने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विशेष समुदाय के खिलाफ उन्होंने यह भाषण कुछ लोगों के बीच दिया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है.

मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है, जहां पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में लाउडस्पीकर उतारने की बात कह रहे हैं. एक समुदाय के लिए उन्होंने यह बात कही है. वीडियो भाजपा की जीत के बाद का बताया जा रहा है. जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी अपना आपा खो गए और उन्होंने आपत्तिजनक भाषण दे डाला. उनके इस कहने पर उनके समर्थक भी उनका साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

जैसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इस मामले पर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ होनी चाहिए. इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. यूपी में हाल ही में चुनावी नतीजे आया जिसके बाद इस तरह के वीडियो माहौल बिगाड़ने का काम कर सकती है. इसलिए मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द इस मामले में गिरफ्तारी होनी चाहिए. हालांकि पुलिस अभी आगे की जांच की बात चल रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट