कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विद्यालय के छात्रवास पर एक प्रवक्ता ही कर रहा अवैध कब्जा
भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। थाना जरवल रोड अंतर्गत ठा. हुकुम सिंह किसान इंटर कॉलेज के छात्रावास पर उसी विद्यालय का एक प्रवक्ता कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसे हड़पने का षड्यंत्र रच रहा है। जिसकी शिकायत भी विद्यालय के प्रबंधक ने डीएम एसपी के अलावा जरवल रोड थाने पर की है जिस पर अभी कोई कार्यवाही नही हो सकी है मजबूर होकर विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने उस अध्यापक पर अनुशासनिक कार्यवाही शुरू कर दी है। विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जरवल रोड पर स्थापित ठा. हुकुम सिंह किसान इंटर कॉलेज के छात्रावास का निर्माण वर्ष 1958 मे हुआ था। वर्ष 2003 मे उसके विद्यालय के ही प्रवक्ता अवधेश कुमार दिक्षित ने किराए पर रहने के लिए लिया था।
जिसका वे किराया भी विद्यालय की प्रबन्ध कमेटी के पास जमा करते थे। फिर जब किराया देना बन्द किए तो विद्यालय की प्रबंध कमेटी ने सख्ती करना शुरू किया जो श्री दिक्षित को नागवार गुजरी और वो आमादा मारपीट गाली गलौज पर उतर आए और अपने ड्राइवर सईद व जहीर के नाम से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एक वाद न्यायालय मे दाखिल करवाया दिया जिसका जवाब दावा भी विद्यालय की प्रबंध कमेटी को देना पड़ा अब श्री दिक्षित का कहना है कि हम जहीर के किराए दार है विद्यालय की कमेटी से क्या लेना देना। वैसे जो भी हो मामला तूल ही पकड़ता जा रहा है।